पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आमने-सामने की फायरिंग में एक घायल

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आमने-सामने की फायरिंग में एक घायल

लखनऊ। हत्या और लूट के प्रयास के मामले में पिछले 12 दिनों से फरार चल रहे तीन बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

बुधवार को आगरा में हत्या और लूट के प्रयास के आरोपियों के आने की जानकारी राजधानी की एत्माद्दौला पुलिस को मिली। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बदमाशों के आने की सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना प्रभारी राजेश पांडे ने एसओजी की टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। बाइक पर सवार होकर पुलिस को तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। तीनों बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश राजेश बघेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिससे बदमाशों की बाइक असंतुलित हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तुरंत ही तीनों को दबोच लिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए राजेश बघेल, सनी बघेल और आकाश ने इसी माह की 17 सितंबर को राधिका प्लाईवुड व कांच सेंटर में घुसकर लूट का प्रयास किया था। इस दौरान दुकान पर मौजूद फिरोजाबाद निवासी सुशील चौहान के विरोध पर आरोपियों ने उसे गोली मार दी थी और वहां से फरार हो गए थे। इस वारदात के बाद से ही तीनों बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

epmty
epmty
Top