तमंचे के साथ पोस्ट डालने वाली तमंचे रानी का पुलिस ने किया यह हाल

तमंचे के साथ पोस्ट डालने वाली तमंचे रानी का पुलिस ने किया यह हाल

उन्नाव। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालने का शौक केवल युवकों के अंदर ही परवान नहीं चल रहा है बल्कि युवतियां भी अब धड़ल्ले के साथ अपने फोटो अवैध हथियारों के साथ खींचकर सोशल मीडिया पर डालने में लगी हुई है। वायरल हो रहे भी फोटो के आधार पर पुलिस ने तमंचा रानी और उसके साथ एक युवक को भी तमंचे समेत दबोच लिया है। पुलिस अब दोनों को आर्म एक्ट के अंतर्गत जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ एक युवक एवं युवती द्वारा फोटो खींचकर डाल दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो फोटो सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विमल गुप्ता एवं आंचल सिंह का होना पाया गया है। वायरल हो रहे फोटो के भीतर दोनों एक युवक एवं युवती अवैध तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। व्हाट्सएप पर जैसे ही युवक एवं युवती की तमंचे के साथ फोटो वायरल हुई वैसे ही उन्नाव पुलिस की साइबर सेल टीम सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने हिरासत में लिए युवक एवं यूपी के पास से 312 बोर का एक देसी तमंचा और तीन अदद जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह से सोशल मीडिया के ऊपर हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top