विदेश से मिली सूचना पर डकैतों से भिडी पुलिस-किया यह हाल

विदेश से मिली सूचना पर डकैतों से भिडी पुलिस-किया यह हाल

कानपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बंद पड़े मकान में मौका देखकर घुसे डकैतों ने धावा बोल दिया। घर में हो रही डकैती की इस वारदात को जब इंजीनियर ने अमेरिका में देखा तो उसने डकैतों को लूटपाट किए बगैर घर से जाने की सलाह दी। लेकिन जब डकैत नहीं माने तो इंजीनियर ने पुलिस को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस की डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

दरअसल औद्योगिक नगरी कानपुर के श्याम नगर में सोमवार की देर रात सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अवस्थी और आशुतोष अवस्थी जो मौजूदा समय में एचसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मौजूदा समय में अमेरिका के न्यू जर्सी में रह रहे हैं, के बंद पड़े मकान में डकैतों ने धावा बोल दिया। दोनों इंजीनियर भाइयों ने अमेरिका से घर की निगरानी रखने के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। आधी रात के बाद जब आधा दर्जन बदमाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मकान में दाखिल हुए तो एक भाई ने कैमरे के भीतर से घर में घुसते हुए डकैतों को देख लिया। ताला तोड़ते हुए देख इंजीनियर ने माइक से डकैतों को हिदायत भी दी और कहा कि तुम लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हो, यहां से भाग जाओ नहीं तो पुलिस को सूचना दे दी जाएगी। लेकिन डकैत कहां मानने वाले थे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हुए मकान के भीतर प्रवेश कर दिया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तुरंत ही इसकी सूचना अपने पड़ोसी के अलावा चकेरी थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए डकैतों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश पुलिस का मुकाबला करने पर उतर आए और उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य लुटेरे छत के रास्ते से होकर मौके से भाग निकले। मंगलवार की रात तीन बजे तक चली मुठभेड़ के बाद जब बदमाशों की ओर से गोली चली बंद हो गई तो भीतर घुसी पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है।



epmty
epmty
Top