मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचें दो पशु तस्कर

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचें दो पशु तस्कर

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मुठभेड में 02 पशु तस्कर गिरफ्तार किये है। पुलिस ने उनके पास से मास सहित कटान के उपकरण बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे पशुओं के अवैध कटान की रोकथाम के अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा जंगल ग्राम केरटू में पशु कटान की सूचना पर छापेमारी के दौरान पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड में 02 पशु तस्करों को 85 किलो पशु मांस, कटान के उपकरण एवं अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस के सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मुस्तकीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली, मौ0 इसरार उर्फ इसरार उर्फ भूरा पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार, सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल रिन्कू भाटी, सुनील कुमार, रजत कुमार, नितिन कुमार, अकुंश गोदारा शामिल रहे।

epmty
epmty
Top
null