पुलिस ने तीन तस्कर गिरफ्तार कर बरामद किया शराब का जखीरा

पुलिस ने तीन तस्कर गिरफ्तार कर बरामद किया शराब का जखीरा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांति, सुरक्षा और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आपराधिक गतिविधियो में लिप्त रहने वाले लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। थाना गागलहेड़ी एवं थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए शराब के जखीरे में देसी शराब के साथ इन्हें लाने ले जाने के काम आने वाली गाड़ी एवं चाकू भी बरामद किया गया है।

18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को शांति एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से जनपद भर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष गागलहेड़ी के नेतृत्व में पुलिस दल में शामिल उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, हेड कांस्टेबल उत्तम राठी, कांस्टेबल विनीत तोमर एवं अजय राठी ने एसओजी टीम टीम के साथ चेकिंग के दौरान प्रदीप पुत्र रमेश चंद निवासी हरेंद्र नगर बुढ़ाना रोड कोतवाली शामली हाल निवासी प्रेमपुरम बैंक कॉलोनी मल्ही रोड पीर के सामने वाला मकान थाना सदर बाजार, मनीष पुत्र संतोष निवासी मुंडेट थाना थानाभवन जनपद शामली को 278 पव्वे एवं 12 बोतल संतरा रसीला तथा 50 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड के साथ गिरफ्तार किया। राना स्टील तिराहे से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब के अलावा एक अल्टरोस गाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के सम्मुख पेश करते हुए जेल भेज दिया है। इसके अलावा थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी की अगुवाई में दामोदराबाद गोल चक्कर से मनीष पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम खेड़ी साद थाना आईएमटी जिला रोहतक हरियाणा को 336 बोतल देसी शराब, 270 पव्वे देसी शराब तथा एक अदब चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव कुमार एवं पवन सिंह, हेड कांस्टेबल राशिद, कांस्टेबल पंकज, अमित एवं हिम्मत शामिल रहे। अदालत के सम्मुख पेश किए गए आरोपी को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।



epmty
epmty
Top