CM के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार-अदालत में होंगे पेश

CM के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार-अदालत में होंगे पेश

आगरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता को रायपुर पुलिस ने ताजनगरी आगरा से दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया है। ब्राहमणों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने को लेकर गिरफ्तार किये गये सीएम के पिता को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही पुलिस द्वारा अब उन्हें जिला अदालत में पेश किया जाएगा।




उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता है। उन्होंने बीते माह की 30 अगस्त को लखनऊ में शिक्षक भर्ती में गलत आरक्षण का आरोप लगाते हुए राजधानी के इ्रको पार्क में धरना दे रहे शिक्षक भर्ती के युवा अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर उनका समर्थन किया था। धरने के दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुए अपनी बयानबाजी कर दी थी। इस दौरान सीएम के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी है, जिस तरह अंग्रेज भारत छोड़कर गए हैं,उसी प्रकार इन्हें भी यहां से जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या भारत को छोड़कर जाने के लिए तैयार रहें। ब्राह्मणों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर थाने में अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार की दोपहर ताज नगरी आगरा में पहुंची रायगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ जा रही है, जहां उन्हें जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top