लाभार्थियों को सुनाया PM का उदबोधन-सौंपे विभिन्न योजनाओं के कार्ड

लाभार्थियों को सुनाया PM का उदबोधन-सौंपे विभिन्न योजनाओं के कार्ड

हापुड़। गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद हापुड़ के मनोहर रीजेंसी बैंकेट के हॉल सहित जनपद के समस्त विकास खंडों में किया गया।

मंगलवार को प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के अंतर्गत जनपद के विभिन्न लाभार्थियों ने पीएम का हिमाचल प्रदेश से सीधा उदबोधन सुना जिसमें जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद उद्बोधन कार्यक्रम का अवलोकन किया।

इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विकलांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।

इस अवसर पर हापुड़ भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उपनिदेशक कृषि विपिन कुमार द्विवेदी जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top