पिस्टल लूट का खुलासा- एसटीएफ को एक लाख का इनाम

पिस्टल लूट का खुलासा- एसटीएफ को एक लाख का इनाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ में दारोगा की सरकारी पिस्टल व मैगजीन लूट की घटना का खुलासा करने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत पांच मई 2019 को प्रतापगढ़ जिले के थाना महेशगंज में दारोगा से सरकारी पिस्टल व मैगजीन लूट ली थी। इस घटना का 22 मार्च की शाम एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने खुलासा कर दिया। एसटीएम ने सरकारी पिस्टल लूटने वाले अभियुक्त विशाल पासी को अरेस्ट करते हुए उसके कब्जे से लूटी हई सरकारी पिस्टल, मैगजीन व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम ने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए बड़े मामला का खुलासा किया है। इससे पुलिस की छवि उज्जवल हुई है। एसटीएफ टीम के इस कार्य को मीडिया के साथ-साथ आम जनता ने भी बहुत सराहा है। एसटीएफ के इस साहसिक कार्य के लिए टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।








epmty
epmty
Top