IAS अफसरों की परफॉर्मेंस का रिपोर्ट कार्ड होगा तैयार,हटेगा अतिरिक्त प्रभार : योगी सरकार

IAS अफसरों की परफॉर्मेंस का रिपोर्ट कार्ड होगा तैयार,हटेगा अतिरिक्त प्रभार : योगी सरकार

लखनऊसीएम योगी प्रदेशवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें टाइम पर न्याय दिलाने को जिलाधिकारी (DM) की पोस्टिंग के लिए परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड तैयार कराने जा रही है। अब जिलाधिकारी के पद पर रहने या बनने की ख्वाहिश रखने वाले आईएएस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली अधिक सुधारनी होगी। यही नहीं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक अनिवार्य रूप से पहुंचाना होगा। और कंप्लेन्स का निष्पक्ष रूप से समाधान करना होगा, झूठी अफवाह फैलाना और झूठी सूचना देना अमानवीय होगा।

सीएम योगी सरकार चाहती है कि यूपी की जनता के साथ किसी तरह का कोई नाइंसाफी न हो। इसके लिए सबसे अहम है कि योग्य और साफ छवि वाले IAS अधिकारियों की जिलाधिकारी पद पर पोस्टिंग की जाए। प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार उच्च स्तर से निर्देश है कि सभी जनपदों में साफ छवि वाले आईएएस को ही डीएम की जिम्मेदारी सौंपी जाए। साथ ही किसी डीएम के हटाने से पूर्व उसका परफार्मेंस रिकार्ड देखा जाएगा।

वहीं, सभी आईएएस अधिकारी का परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा, जिससे ट्रांसफर पोस्टिंग के समय इसको आधार बना तैनाती दी जाए। सूत्रों से जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार चाहती है कि बड़े विभागों वाले अधिकारियों के पास किसी दूसरे बड़े विभाग का अतिरिक्त प्रभार न हो। इससे कार्यशैली पर प्रभाव पड़ता है और समय से कार्य पूर्ति में भी बाधाएं उत्पन्न होती है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव आवास व कई अधिकारियों के पास इस समय अतिरिक्त विभाग का चार्ज है।

इन IAS अफ़सरों से अतिरिक्त चार्ज हटाने की तैयारी।

1.मनोज कुमार ACS ग्राम विकास

(अतिरिक्त -पंचायती राज)

2.आलोक सिन्हा ACP

(अतिरिक्त -वाणिज्य कर)

3.रेणुका कुमार ACS राजस्व

(अतिरिक्त -बेसिक शिक्षा)

4.दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास

(अतिरिक्त -नगर विकास विभाग)

5.जितेन्द्र कुमार - भाषा विभाग

(अतिरिक्त संस्कृति, राष्ट्रीय एकीकरण एवं पर्यटन)

6.अनुराग श्रीवास्तव- नमामि गंगे, ग्रामीण जल संसाधन

(अतिरिक्त -लघु सिचाईं, भूजल विभाग)

epmty
epmty
Top