पानी न मिलने से कई दिनों से फड़फड़ा रही जनता- अफसर शांत- ट्रांसफार्मर कब होगा चेंज?

पानी न मिलने से कई दिनों से फड़फड़ा रही जनता- अफसर शांत- ट्रांसफार्मर कब होगा चेंज?

मुजफ्फरनगर। पानी एक ऐसी चीज है, जो इंसान के जीवन में बहुत जरूरी है। बिना पानी के बहुत सारे काम अधूरे रह जाते हैं। इंसान कुछ देर पानी न मिलने की वजह से बहुत परेशान हो जाता है लेकिन यदि पानी कई दिनों से नहीं आ रहा हो तो आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि उस क्षेत्र की पब्लिक बिना पानी के कितनी परेशान होगी। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर क्षेत्र में कई दिनों से पानी की किल्लत है लेकिन अधिकारी बिल्कुल शांत हैं। पानी की वजह से फड़फड़ा रही जनता का अभी तक कोई समाधान नहीं कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला किदवई नगर कब्रिस्तान के निकट सरकारी स्कूल में लगी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर गुरुवार से किसी वजह से खराब हो गया और जब से ही लोगों को पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई। लगभग कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर चेंज नहीं हुआ है। कई दिनों से पानी न आने की वजह से किदवई नगर क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किदवई नगर के इस क्षेत्र में जनता पानी पीने के लिए भी एक-एक बूंद से तरस रही है। इस क्षेत्र में अधिकतर गरीब लोग रहते हैं जो पानी पीने के लिए पानी की बोतल भी नहीं खरीद सकते हैं।

आखिरकार पब्लिक को अभी तक यह भी नहीं ज्ञात है कि उन्हें पानी कब मिल पाएगा। कई दिनों से पानी के इंतजार में बैठी पब्लिक बुरी तरह परेशान हो गई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र की जनता को पानी का कितने घंटे या कितने दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

जलकल विभाग अधिकारी का कहना है कि किदवई नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में लगी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिसकी वजह से पानी आने में समस्या हो रही है। विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक उनके द्वारा ट्रांसफार्मर में हुई खराबी का समाधान नहीं कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर चेंज होना हो जाना चाहिए लेकिन मुजफ्फरनगर के किदवई नगर क्षेत्र में ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब है लेकिन इसका कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक समाधान नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है।

शहर के मोहल्ला किदवई नगर में पानी की किल्लत के यह हालत उन परिस्थितियों में है जब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से हर घर जल योजना चलाई जा रही है और इसके अंतर्गत गांव देहात के घरों तक पानी की पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने का अभियान चलाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top