विदेश से आए लोग रातोंरात हो गए लापता-प्रशासन के छूट रहे पसीने

विदेश से आए लोग रातोंरात हो गए लापता-प्रशासन के छूट रहे पसीने

मेरठ। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की भारत में घुसपैठ हो चुकी है। लेकिन लोगों की लापरवाही कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को बढ़ाने का काम कर रही है। मौजूदा समय में विदेश से लौटकर मेरठ आए 10 से ज्यादा लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिलने के कारण इस बीमारी को लेकर अब प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। विदेश से महानगर में आने के बाद भूमिगत हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए एलआईयू की टीम प्रशासन की ओर से लगाई गई है।

शनिवार को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि 24 नवंबर से दो दिसंबर तक विदेश से 295 लोग मेरठ पहुंचे हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने प्रदेश को विभिन्न जिलों में पहुंचे यात्रियों की जानकारी दी, जहां से 107, 80 और 109 यात्रियों की तीन सूची मेरठ भेजी जा चुकी है। सर्विलांस टीम ने जब यात्रियों की कोरोना की जांच के लिये सैंपलिंग लेने की बाबत संपर्क किया तो दर्ज कराये गये कई के पते गलत मिले। इतना ही उन यात्रियों के फोन नंबर भी नौ अंकों के थे, जबकि कई अन्य जानकारियां भी छिपाई गईं है।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कई यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है, जबकि उनकी कोविड-19 जांच होना जरूरी है। विशेषज्ञों को विदेश से आने वालों के साथ कोरोना का नया संक्रमण भारत तक पहुंचने की आशंका है। सीएमओ ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट की आर नाट वैल्यू 1.6 थी, जो ओमिक्रोन में बढ़कर 2.0 हो चुकी है। विदेश से वापस आए यात्रियों से बड़ी संख्या में संक्रमण फैल सकता है। नए वैरिएंट से बचने के लिए सभी को भीड़ से बचने, हाथ धोने एवं मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।



epmty
epmty
Top