किसान आंदोलनः भीम आर्मी चीफ पहुंचे गाजीपुर बाॅर्डर

किसान आंदोलनः भीम आर्मी चीफ पहुंचे गाजीपुर बाॅर्डर

नई दिल्ली। कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब फिर से धार पकड़ चुका है। देर शाम भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद गाजीपुर बाॅर्डर पर पहुंचे और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का ऐलान किया।

कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर किसानों का गाजीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चल रहा है। विगत दिवस गाजीपुर बाॅर्डर पर राकेश टिकैत के आंसू निकलने के बाद फिर से आंदोलन ने धार पकड़ ली है। मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत ने पूर्व के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिये हैं। चंद घंटों में इतने किसान राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान में पहुंच गये, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। गाजीपुर बाॅर्डर पर भी सुबह से अनेक दिग्गज पहुंचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं।

इसी कड़ी में आज देर शाम भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर गाजीपुर बाॅर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचे और अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। भीम आर्मी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। किसानों का किसी भी हालत में उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।






epmty
epmty
Top