पटवारी जी मेरी फाइल कर दो पास-बोला लेखपाल पहले रुपए दो पांच सौ

पटवारी जी मेरी फाइल कर दो पास-बोला लेखपाल पहले रुपए दो पांच सौ

मुजफ्फरनगर। शासन और प्रशासन की ओर से की गई चौतरफा किलेबंदी के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। किसान से फाइल पास करने के लिए 500 रूपये की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का पता चलते ही एसडीएम ने तहसीलदार को इस घटनाक्रम की जांच सौप दी है और लेखपाल से भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को कामयाबी तक पहुंचाने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों को थामने के लिए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चौतरफा किलेबंदी की गई है। लेकिन तमाम कवायद के बाद भी रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। ताजा मामले में सदर तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल सदर तहसील तहसील क्षेत्र के गांव पीनना निवासी किसान से फाइल पास कराने के लिए 500 रूपये की रिश्वत ले रहा है।

शुक्रवार को घूस मांगने और उसे लेते हुए लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला जब एसडीएम सदर दीपक कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने भ्रष्टाचार के इस मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को घटना की जांच सौंप दी गई है। उधर एसडीएम द्वारा लेखपाल को नोटिस जारी करते हुए इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया है। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर रिश्वत लेने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जनपद में पहले भी कई लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने और मांगने के मामले सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हो चुके हैं। जिसमें शासन और प्रशासन की ओर से भ्रष्टाचारी लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसके बावजूद भी इस तरह के मामले सामने आना इस बात को साबित करता है कि लेखपालों के भीतर रिश्वत के सामने शासन और प्रशासन का खौफ नहीं रहा है।

epmty
epmty
Top