यात्रियों ने कूदकर बचाई जान- आग का गोला बने ऑटो का हुआ यह हाल

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान- आग का गोला बने ऑटो का हुआ यह हाल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बलिया। यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रहा सीएनजी संचालित ऑटो अचानक से आग का गोला बन गया। आग की लपटों से घिरा ऑटो सडक के बीचोबीच धू-धू करके जलने लगा। भीतर बैठी सवारियों ने किसी तरह से आनन-फानन में जलते ऑटो के भीतर से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पानी बरसाते हुए काफी समय बाद काबू पाया।

बृहस्पतिवार को सिकंदरपुर से सवारी लेकर शहर में पहुंचा ऑटो जीजीआईसी के पास से होते हुए गुजर रहा था। इसी बीच अचानक से ऑटो के भीतर से धुआं निकलने लगा। कुछ राह चलते लोगों ने जब ऑटो से धुंआ निकलता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाते हुए ऑटो को रुकवाया। हालांकि उस समय तक ऑटो में लगी आग रफ्तार पकड़ चुकी थी। ऑटो के भीतर बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग उन्हें मामूली तौर पर अपनी चपेट में ले चुकी थी। ऑटो को आग का गोला बनता हुआ देखकर भीतर बैठे लोग आनन-फानन में बाहर की तरफ कूदे और किसी तरह से अपनी जान बचाई। मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं फायर विभाग को दे दी। चंद कदम की दूरी पर स्थित फायर स्टेशन से दमकल कर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और आग पर पानी बरसाते हुए उसे शांत किया। लेकिन उस समय तक ऑटो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।



epmty
epmty
Top