मां बाप गये थे रासलीला- बेटी हो गई प्रेमी के साथ रासलीला में व्यस्त

मां बाप गये थे रासलीला- बेटी हो गई प्रेमी के साथ रासलीला में व्यस्त

लखीमपुर खीरी। माता पिता जब कस्बे में चल रही रासलीला को देखने चले गए थे तो बेटी ने अपने प्रेमी को बुला लिया और वह भी उसके साथ रासलीला रचाने में व्यस्त हो गई। वापस लौटे माता-पिता ने जब बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो गुस्साए पिता ने प्रेमी को गमछे से गला घोट कर मौत की नींद सुला दिया और उसी के घर के शौचालय के टैंक में ले जाकर शव को डाल दिया। खुद ही सवेरे थाने पहुंचे आरोपी ने जब पुलिस को वाकिया बताया तो पुलिस के होश उड गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंक में पड़े शव को बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए।

कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 20 वर्षीय मोनू उर्फ नसीम का कोरियाना मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की शाम वह किशोरी से मिलने के लिए उसके घर गया था। उस वक्त किशोरी के माता-पिता कस्बे में चल रही रासलीला देखने के लिए गए हुए थे। रासलीला के समाप्त होने पर जब माता-पिता वापस लौटे तो उन्होंने किशोरी को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस वाकिये से गुस्साए किशोरी के पिता ने प्रेमी नसीम का गमछे से गला घोट दिया और उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद किशोरी का पिता नसीम के शव को लेकर उसके घर पहुंचा और उसी के शौचालय के टैंक में शव को डाल दिया।

मंगलवार को घटना की पूरी जानकारी किशोरी के हत्यारे पिता ने मंगलवार की सुबह थाने में खुद पहुंचकर दी। सूचना पाते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी एवं सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीवर टैंक में डाले गए शव को बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top