पंचायत चुनाव- वाहन पलटा, 7 पुलिसकर्मी घायल

पंचायत चुनाव- वाहन पलटा, 7 पुलिसकर्मी घायल

फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती कराए गए पुलिसकर्मियों में से 2 को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर भेजा गया है।

शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अगले चरण को संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी एक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिपाही ओम नारायण यादव, स्वतंत्र सिंह पाल, रोहित यादव, आनंद सिंह यादव, शशांक सिंह जादौन तथा राहुल पाल की ड्यूटी पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगाई गई थी। सभी पुलिसकर्मी शुक्रवार को एक वाहन में सवार होकर चांदपुर थाने जा रहे थे। पुलिसकर्मियों को वाहन में लेकर अमोली पुलिस चौकी जा रहा चालक शिवम सिंह रास्ते में बेकाबू हुए वाहन पर नियंत्रण कायम नहीं रख सका। हालाकि वाहन को नियंत्रण में लेने की सिपाही शिवम सिंह ने काफी कोशिशें की। मगर वह काबू में नहीं आ सका। जिसके चलते वह सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया। जिससे वाहन में बैठे सभी सिपाही घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने खाई में गिरे घायल पुलिस कर्मियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर भिजवाया जहां से चिकित्सकों द्वारा दो सिपाहियों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने सीएससी पहुंचकर घायल सिपाहियों का हालचाल पूछा और चिकित्सा कर्मियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।




















epmty
epmty
Top