मिहिर भोज कॉलेज में नहीं हो सकी पंचायत-भडाना और मुखिया गुर्जर अरेस्ट

मिहिर भोज कॉलेज में नहीं हो सकी पंचायत-भडाना और मुखिया गुर्जर अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा। सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के तहत मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में बुलाई गई गुर्जर स्वाभिमान बचाओ महापंचायत पुलिस की कडाई के चलते नहीं हो सकी। पंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने मिहिर भोज कॉलेज से 2 किलोमीटर पहले रोक लिया। बाद में चिटहेरा के शिव मंदिर में गुर्जर समाज के लोगों ने महापंचायत की और कॉलेज में लगाए गए सम्राट मिहिर भोज के शिलापट पर गुर्जर लिखे जाने की मांग की।


रविवार को ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में गुर्जर समाज की ओर से बुलाई गई गुर्जर स्वाभिमान बचाओ महापंचायत नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचायत में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों को मिहिर भोज कॉलेज से 2 किलोमीटर पहले चिटहेरा गांव में ही रोक लिया। इसके चलते महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों की पुलिस के साथ काफी जद्दोजहद हुई। बाद में गुर्जर समाज के लोगों ने गांव चिटहेरा स्थित शिव मंदिर में ही अपनी महापंचायत आयोजित कर डाली। मंदिर के बाहर हजारों लोग इकट्ठा हो गए। गुर्जरों के बड़े नेता और हरियाणा के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना एवं मुखिया गुर्जर ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। मुखिया गुर्जर ने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समाज को बिखेरने का प्रयास किया है। हमारी मांग यह है कि सम्राट मिहिर भोज के शिलापट पर उन्हें गुर्जर लिखा जाए। इस दौरान विवादित बयान देते हुए मुखिया गुर्जर ने कहा कि जो भी व्यक्ति भाजपा नेताओं का मुंह काला करेगा उसको इनाम दिया जाएगा। पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हम यहां पर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। सरकार की कार्यशैली से हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर दम है तो तुम हमारे ऊपर लाठियां चलाओं, गोलियां चलाओ, हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं, लेकिन खुद का भी सम्मान चाहते हैं। यह हमारे समाज के मान सम्मान की लड़ाई है। हमें अपने संयम को नहीं खोना है और इस लड़ाई में हमारी ही जीत होगी। महापंचायत के दौरान फैसला लिया गया कि अगर अगले 10 दिनों के भीतर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट पर दोबारा से गुर्जर नहीं लिखा गया तो जल्द ही एक बड़ी महापंचायत बुलाई जाएगी। इसके बाद गुर्जर समाज के लोग स्वयं इस प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराते हुए कॉलेज में लगाये गये शिलापट को बदल देंगे। चिटहेरा के शिव मंदिर में महापंचायत समाप्त होने के बाद अवतार सिंह भड़ाना और मुखिया गुर्जर समेत एक सैकड़ा लोगों ने अपनी गिरफ्तारियां दी। पुलिस इन सभी को कई बसों के भीतर भरकर सूरजपुर पुलिस लाइन ले गई।



epmty
epmty
Top