45000 में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर-सेना की खुफिया इकाई ने किया अरेस्ट

45000 में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर-सेना की खुफिया इकाई ने किया अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। सरकार की तमाम चौकसी के बावजूद लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं। सेना की खुफिया इकाई ने राजधानी में 45000 रूपये में ऑक्सीजन का सिलेंडर बेच रहे युवक को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। सेना की खुफिया इकाई के हत्थे चढ़ा आरोपी एक गिरोह में शामिल है जो अन्य जनपदों से ऑक्सीजन लाकर लखनऊ में बेचता है। कालाबाजारी के मामले में खुफिया इकाई और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है।

बृहस्पतिवार को सेना की खुफिया इकाई को एक युवक द्वारा 45000 रूपये में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई। सेना की खुफिया इकाई ने तुरंत ही अपना जाल फैलाते हुए फर्जी ग्राहक बनकर ऑक्सीजन का सिलेंडर मनमाने दामों पर बेच रहे युवक को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि सेना की खुफिया इकाई के हत्थे चढ़ा युवक एक ऐसे गिरोह में शामिल है जो दूसरे जनपदों से ऑक्सीजन लाकर महानगर में मनमाने दामों पर बेचता है। खुफिया इकाई द्वारा दबोचे गए युवक का नाम अजय बताया जा रहा है। पूछताछ में हत्थे चढ़े आरोपी ने बताया कि वह स्कूटी पर सिलेंडर लादकर लोगों को ऑक्सीजन बेचता है। स्कूटी पर सिलेंडर ले जाने से किसी को शक भी नहीं होता है। एक भरा हुआ सिलेंडर देने की एवज में वह जरूरतमंदों से 45000 रूपये वसूल लेता है। पुलिस और सेना की खुफिया इकाई अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

epmty
epmty
Top