चौकी इंचार्ज ने बरामद शराब छोड़ी- कप्तान ने किया निलंबित

चौकी इंचार्ज ने बरामद शराब छोड़ी- कप्तान ने किया निलंबित

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के सहयोगी द्वारा मतदाताओं को बांटी जा रही शराब को बरामद करने के बाद छोड़ देने पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रविवार को बताया कि थाना असमोली के अन्तर्गत के ग्राम सैदपुर जयराम से प्रधान पद के एक प्रत्याशी के एक सहयोगी को मढ़न पुलिस चौकी के प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने मतदाताओं को शराब बाँटते हुए पकड़ा लेकिन बिना कोई वैधानिक कार्यवाही किये उसे छोड़ दिया। इस कृत्य के कारण चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।

साथ ही मतदाताओं को शराब बांटने बाले प्रधान पद के प्रत्याशी के सहयोगी हेमराज के पुत्र नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना गुन्नौर में तैनात आरक्षी राजवीर सिंह को बरेली के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर आरोप सही पाये जाने पर निलंबित किया गया है। आरक्षी राजवीर सिंह पर आरोप है कि राजवीर सिंह द्वारा दो दिवस के आकस्मिक अवकाश से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होकर जनपद बरेली के ग्राम गैनी में अपने भाई ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुजेन्द्र के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है, जो पुलिस बल नियामबली के विरूद्ध है। मामले की जांच गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी की सौंपी गई है।

वार्ता



epmty
epmty
Top