प्रदेश के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन

प्रदेश के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ। प्रधानमंत्री के उद्घोष ''वोकल फार लोकल'' तथा आत्म निर्भर भारत'' के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु दिनांक 23.09.2022 से 02.10.2022 तक जनपद लखनऊ में ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों तथा प्रदेश के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन अवध शिल्प ग्राम, शहीद पथ, लखनऊ में किया गया है। प्रर्दशनी का शुभारंभ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास, राज्यमंत्री, कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान एवं राज्यसभा सदस्य सुधान्शु त्रिवेदी द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में जनपद लखनऊ के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद चिकनकारी एवं जरी जरदोजी के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ओडीओपी के उत्कृष्ट उत्पादों जैसे कानपुर का लेदर उत्पाद, सहारनपुर का लकड़ी का उत्पाद, मेरठ का खेल उत्पाद, प्रतापगढ़ का आवलां, सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल, मुरादाबाद का पीतल उत्पाद, भदोही की कालीन, बुलन्दशहर (खुर्जा) की पोटरी, वाराणसी का रेशम उत्पाद एवं गोरखपुर के टेराकोटा इत्यादि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जन प्रतिनिधियों द्वारा ओडीओपी के हस्तशिल्पियों से उत्पादन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा उनकी आय बढ़ाने हेतु नये सुझाव दिये गये।

कौशल किशोर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री के जन्म दिन के तहत मनाये जाने वाले सेवा पखवारा का उल्लेख करते हुए समस्त हस्तशिल्पियों का स्वागत किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। वोकल फार लोकन की परिकल्पना को यथार्थ रूप देने में इस प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री के 2047 (आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर) में भारत को पूर्णतः आत्म निर्भर बनाने पर बल दिया गया। मंत्री द्वारा वोकल फार लोकल को लोकल फार वोकल में प्रोत्साहित करने हेतु बल दिया गया। उन्होंने स्टार्टअप तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का संक्षिप्त विवरण हस्तशिल्पियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से दिया गया।

कार्यक्रम में राकेश सचान द्वारा कार्यक्रम में उद्बोधन के माध्यम से प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल के उद्देश्य से स्थानीय उत्पाद के मार्केटिंग के विषय में चर्चा की गयी तथा प्रधानमंत्री द्वारा विदेश में आयोजित समिट में बड़े देशों के नेताओं को ओ0डी0ओ0पी0 गिफ्ट देकर अवगत कराया गया किस प्रकार लोकल उत्पाद ग्लोबल ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। मंत्री ने होने वाली इन्वेस्टर समिट तथा उद्योगों के अनुकूल वातावरण की चर्चा की तथा आने वाली नई एमएसएमई नीति तथा रोजगार सृजन के आयामों के विषय में भी उद्बोधन किया गया।

सुधान्शु त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करते हुए स्टार्टअप, स्टैण्डअप योजना के बारे में अवगत कराया गया तथा छोटे उद्योगों के माध्यम से व्यवसाय प्राप्त करने तथा नौकरी देने वाला बनने पर बल दिया तथा अपनी सोच को इस दिशा में अग्रसर करने हेतु प्रेरित किया गया। भारत सरकार के डिजीटल इंडिया तथा डिजीटल पेमेन्ट के माध्यम से हो रहे लाभ से हस्तशिल्पियों को अवगत कराया गया तथा डिजीटल साधनों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। सदस्य द्वारा अमृत काल के स्वर्णित शुरूआत के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

epmty
epmty
Top