राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक दिवस का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक दिवस का आयोजन ब्लॉक लोनी के गोल्डी पब्लिक स्कूल में किया गया । जिसमें जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ एकल गायन ,युगल गायन, एकल नृत्य एवं युगल नृत्य का आयोजन किया गया ।



कार्यक्रम का उद्घाटन सभासद अशफाक खान एवं निर्णायकों अरशद पठान एवं योगिता राणा ने युवाओ के प्रेरणास्रोत , उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये के विचारक स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पुष्प अर्पित कर किये । मुख्य अतिथि ने युवक युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद खुद एक युवा थे जब वह अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन कर चुके थे अतः हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए एवं उनको अपने मे आत्मसात करना चाहिए ।



तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने सभी प्रतिभागियों ने बढचढकर हिस्सा लिया जिसमे से एकल गायन में ज्योति बैस , नाजिया , सावेज युगल गायन में सलीम एवं नेहा , चंचल एवं ज्योति और कशिश एवं माही एवं एकल नृत्य फैसल , पूजा एवं चांदनी मे और युगल नृत्य में चंचल एव ज्योति , पूजा एवं पिंकी और पिंकी एवं शिवानी , ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन युवा विकास मंडल अध्यक्ष तालिब ने किया ।

प्रेषक

सनोवर खान उर्फ सोनू

सक्रिय सदस्य नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद

Next Story
epmty
epmty
Top