प्रशिक्षण का आयोजन- इंजीनियर/आर्किटेक्ट को किया जायेगा प्रशिक्षित

प्रशिक्षण का आयोजन- इंजीनियर/आर्किटेक्ट को किया जायेगा प्रशिक्षित
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के कार्यांे हेतु तैनात सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के हैण्डओवर/टेकओवर प्रबन्धन तथा अनुरक्षण एवं रखरखाव कार्यों हेतु तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य से पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में 21 सितम्बर, 2023 से 11 अक्टूबर, 2023 तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिट एवं एस.एन.सिंह, उपनिदेशक (पं0) द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जनपद-लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं हरदोई के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में जल जीवन मिशन योजना के सम्बन्ध में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गयी तथा उनसे यह अपेक्षा की गयी कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अपना योगदान दें। इस प्रशिक्षण के पूर्वान्ह में सैद्धान्तिक जानकारी एवं अपरान्ह में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद-बाराबंकी एवं लखनऊ में क्रियान्वित पेयजल योजनाओं के स्थल पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हर घर पाइप से जल पहुंचाने हेतु शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

Next Story
epmty
epmty
Top