शुरू हुई बिजली विभाग के एकमुश्त समाधान योजना-मंत्री ने गिनाए फायदे

शुरू हुई बिजली विभाग के एकमुश्त समाधान योजना-मंत्री ने गिनाए फायदे

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जनपद वासियों से सरकार की ओर से शुरू की गई विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया है कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत अधिक धनराशि के बकायदा उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 6 किस्तों में अपना बिल जमा कराने की सुविधा भी दी गई है।

बुधवार को विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आरंभ की गई एकमुश्त समाधान योजना का पत्र सौंपा और बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विद्युत विभाग में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू कर दी गई है। यह योजना 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। उपभोक्ता 30 नवंबर तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के कई फायदे हैं, जिसका उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। कोई दिक्कत आने पर सीधे बिजली कार्यालय पर जानकारी भी कर सकते हैं। एकमुश्त समाधान योजना में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियंता, डीसी शर्मा ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को बताया है कि समस्त विद्युत भार वाले घरेलू (एलएमवी-1), निजी नलकूप (एलएमवी-5) व पांच किलो वाट के विद्युत भार तक के वाणिज्यिक (एलएमवी-2) दर के श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं के अधिभार में छूट दी जाएगी। सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए आनलाइन व्यवस्था की है। उपभोक्ता संबंधित अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी केंद्रों पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पावर कारर्पाेरेशन प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिशासी अभियंता, डीसी शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता एकमुश्त समाधान की योजना का लाभ उठाएं। यदि उन्हें कहीं भी कोई दिक्कत होती है तो सीधे बिजली कार्यालय पहुंचकर पूरी जानकारी कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1912 पर भी फोन करके योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली तभी मिल सकती है जब बिजली का बिल समय से जमा किया जाए।

उन्होंने बताया कि समय से बिल न जमा करने पर उपभोक्ता के सामने भी तमाम समस्याएं आ सकती हैं। बकायेदारी में उनका कनेक्शन कट सकता है। उसे दोबारा से जुड़वाने के लिए बिल तो जमा करना ही पड़ेगा, अलग से चार्ज भी देना पड़ेगा, जिससे उस पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ सकता है। दोबारा कनेक्शन जुड़ने में समय लगने पर परेशानी भी हो सकती है। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा के साथ एकमुश्त समाधान योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक उपभोक्ता को बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ देने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। इसके अलावा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से ब्याज की छूट लेकर अधिक से अधिक संख्या में एकमुश्त विद्युत बिलों का भुगतान करने का भी आह्वान किया है।

epmty
epmty
Top