हिंडन एयरबेस से एक संदिग्ध गिरफ्तार

हिंडन एयरबेस से एक संदिग्ध गिरफ्तार

गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस की बाउंड्री वॉल के समीप घूम रहे एक संदिग्ध को जवानों ने पकड़ने के बाद उससे लंबी पूछताछ की और बाद में उसे साहिबाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एयरफोर्स के विंग कमांडर की ओर से संदिग्ध के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

वायुसेना के जवान हिंडन एयरबेस की सुरक्षा के मददेनजर बृहस्पतिवार की देर रात बाउंड्री वाल के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अस्पताल वाले गेट के समीप दीवार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा। मामला संदिग्ध जानकर वायुसेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे कार्यालय ले जाकर रात भर उससे पूछताछ की गई। शुक्रवार की दोपहर आरोपी को साहिबाबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हरदोई जनपद के थाना बेहटा गोकुल के गांव हसनपुर मानपुर का रहने वाला है। हालांकि वह यहां कहां पर रह रहा है? एयरबेस की दीवार के पास क्या कर रहा था? इस बारे में उसने पुलिस को ठीक से जवाब नहीं दिया। कृष्ण कुमार ने केवल इतना बताया है कि वह मजदूरी करता है और फुटपाथ पर सो जाता है। बृहस्पतिवार की रात भी वह सोने का ठिकाना ढूंढते ढूंढते एयरबेस की दीवार के नजदीक पहुंच गया था। पूरे मामले में एयरफोर्स के विंग कमांडर दीपक कुमार ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

epmty
epmty
Top