PM आगमन से पहले दिनदहाड़े डेढ लाख रुपए की लूट- मचा हडकंप

PM आगमन से पहले दिनदहाड़े डेढ लाख रुपए की लूट- मचा हडकंप

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बरती जा रही तमाम चौकसी को अंगूठा दिखाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेराह एक युवक से 3 लाख रुपए लूट लिये। इस दौरान हुई छीनाझपटी में डेढ़ लाख रुपए जमीन पर गिर जाने की वजह से लूट का शिकार हुआ भुक्तभोगी उन रुपयों को बचाने में सफल रहा। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।

शुक्रवार को लंका थाना क्षेत्र के माधव मार्केट निवासी संदीप कुमार सिंह अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साकेत नगर कॉलोनी में आए हुए थे। प्राइवेट स्कूल का संचालन करने वाले संदीप कुमार सिंह का कर्मचारी विजय जायसवाल दोपहर के बाद चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 300000 रूपये निकाल कर उन्हें देने के लिए बाइक पर सवार होकर उनके रिश्तेदार के घर आया था। अभी विजय अपनी बाइक को खड़ी करके उससे उतरा ही था कि इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश विजय से नगदी से भरा बैग छीनने लगे। इस दौरान हुई छीना झपटी में डेढ़ लाख रुपए की धनराशि सड़क पर ही गिर गई, जबकि बाकी बचे डेढ़ लाख रुपए लूटकर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट कर फरार हुए बदमाश बैंक से ही विजय के पीछे लगे हुए थे। संदीप कुमार सिंह की सूचना के आधार पर लंका थाने के अलावा संकट मोचन चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लूट की सूचना को लेकर इलाके में नाकाबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कराई। लेकिन बदमाशों का कहीं भी सुराग हाथ नहीं लगा। उधर कालोनी के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के शहर आगमन से 72 घंटे पहले दिनदहाड़े सरेआम लूट का होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करने के साथ ही कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर रहा है।



epmty
epmty
Top