उधर दुकानदारों की पुलिस से झड़प- इधर कार से सामान ले उड़े चोर

उधर दुकानदारों की पुलिस से झड़प- इधर कार से सामान ले उड़े चोर

गाजियाबाद। पुलिस और आम जनमानस की मौजूदगी के बीच चोरों ने बड़ी सफाई के साथ अपने काम को अंजाम देते हुए कार का शीशा तोड़कर उसके भीतर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया। मामले का पता चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। चोरों की तलाश में भागदौड़ की गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ।

दरअसल जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की पुलिस शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के बी ब्लॉक में जब गश्त कर रही थी तो पैदल मार्च के दौरान सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर पुलिस की दुकानदारों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। इस मामले में पुलिस व्यापार मंडल के दो पदाधिकारियों समेत आठ दुकानदारों को उठाकर पुलिस चौकी ले गई थी।

मामले की जानकारी मिलते ही कारोबारियों ने बाजार बंद किया और पुलिस चौकी पर जा धमके। वहां पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिए गए दुकानदारों को छोड़ दिया।

इधर पुलिस और दुकानदारों की झड़प का मामला चल रहा था, उधर बी ब्लॉक के पास कारोबारी अभिषेक की खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर उसके भीतर लगे म्यूजिक सिस्टम के ऊपर हाथ साफ करके आराम से फरार हो गए।

चोरी का पता चलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी भागदौड़ की। मगर उसका कोई फायदा नहीं हो सका।

epmty
epmty
Top