मेरठ की सरजमीं पर मंत्री कपिल देव ने रक्षा मंत्री राजनाथ को भेंट किया लाल गुलाब

मेरठ। 1857 के गदर से लेकर आरएसएस के ऐतिहासिक 'राष्ट्रोदय' सहित कई बड़े आंदोलनों और राजनीतिक घटनाक्रम की गवाह बनी मेरठ की सरजमीं पर लोगों को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के सही स्वरूप से अवगत कराने के लिए आकाश से उतरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को योगी सरकार के मंत्री कपिल देव ने अपनी मुहब्बत भरी शुभकामनाओं से लबरेज लाल गुलाब भेंट किया।
मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जन जागरण रैली में पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जनसभा के मुख्य वक्ता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। 20 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जनपद मेरठ में भी हिंसा और उपद्रव की घटनाएँ हुई थी, जिनके मद्देनजर बुधवार को सीएए के समर्थन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मेरठ जनपद में जन जागरण अभियान के अन्तर्गत इस रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए और उनके आगमन पर प्रदेश सरकार में मंत्री और मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया।
जनपद मेरठ के शताब्दी नगर स्थित माधवकुंज में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों में सीएए पर फैले भ्रम को दूर करने की जरूरत है। यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए, इसलिए किसी भी धर्म, समुदाय या वर्ग को इस पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि इससे अल्पसंख्यक वर्ग की नागरिकता चली जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है और देश को तोडने का काम किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर हमारी पार्टी प्रदेशभर में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने बताया कि नागरिकता कानून के समर्थन में हुई इस रैली में उनकी विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचे और साथ ही उनके प्रभार वाले जनपद बिजनौर से भी भारी जनसमूह ने इस रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर वह लगातार सीएए के समर्थन में कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागृत कर रहे हैं।