पीएम के आह्वान पर 'दो गज दूरी है जरूरी' का सख्ती से हो अमल : श्रीकांत शर्मा

पीएम के आह्वान पर दो गज दूरी है जरूरी का सख्ती से हो अमल : श्रीकांत शर्मा

मथुरा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं.श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मथुरा पंहुच कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कलेक्ट्रेट में लॉकडाउन अनुपालन की समीक्षा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।



उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं.श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया और मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।





तत्पश्चात ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लॉकडाउन अनुपालन, सूखे राशन के वितरण के लिये राशन कार्ड बनवाने और जरूरतमंदों को राशन किट के वितरण कार्य की समीक्षा की और "दो गज दूरी को" सभी जगह कड़ाई से लागू करने के पुलिस-प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए।






श्रीकांत शर्मा ने वैश्विक महामारी Covid-19 मैं मथुरा जनपद के विद्युत योद्धाओं को लगातार जनहित में की जा रही अतुल्य सेवाओं के लिए सम्मानित करतें हुए कह कि कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में कोरोना योद्धाओं के समर्पण और परिश्रम की वजह से इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित रखने में बड़ी कामयाबी मिली।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील 'दो गज की दूरी' का ख्याल रखें, इनके परिश्रम को सार्थक करें। सुरक्षित रहें-सुरक्षित रखें।

epmty
epmty
Top