अफसरों ने किया गोष्ठी का आयोजन: समस्याएं जानकर की ये अपील

मुज़फ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थानाक्षेत्र चरथावल के ग्राम पावटी खुर्द एवं कुटेसरा में किया गया गोष्टी का आयोजन, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गयी।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 03.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा द्वारा थाना क्षेत्र चरथावल के ग्राम पावटी खुर्द तथा कुटेसरा स्थित मतदान केन्द्रों पर ग्राम वासियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान अफसरों द्वारा उपस्थित सभी लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने, शांति पूर्ण तरीके से मतदान करने, अपने प्रत्याशी को जिताने के उद्देश्य से किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनने, अफवाहों पर ध्यान न देने, जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इसके साथ ही महोदय द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।