अफसर ने चलाया चैकिंग अभियान- कैदी के नमकीन पैकेट से बरामद हुई चरस

गौतबुद्धनगर। जनपद के जिला कारागार में अफसरों ने चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक कैदी के पास नमकीन के पैकेट की जांच की गई, तो उनमें लगभग आधा किलों चरस बरामद की गयी हैं। कैदी स्मैक की सप्लाई के मामले में ही कारागार में सजा काट रहा है। इस मामले का खुलासा होने पर जेल अधीक्षक ने तस्करी के मामले में अभियोग पंजीकृत करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गौतबुद्धनगर जनपद के कारागार में अफसरों ने चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक कैदी मनीष के पास नमकीन के पैकेट की जांच की गई, तो पुलिस को उन नमकीन के पैकेटों में से लगभग आधा किलों चरस बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष पहले से ही चरस की सप्लाई करता था। इसी मामले में वह कारागार में बंद है। कैदी मनीष अपने परिजनों से साठगांठ कर कारागार में भी चरस का अपना व्यापार चलाना चाहता था। अफसरो ने कैदी मनीष की इस योजना को नाकाम कर दिया।
आरोप है कि कारागार प्रशासन की मिलीभगत से कारागार में चरस की तस्करी की जा रही है। इस खुलासे के बाद जेल अधीक्षक ने कारागार में तस्करी के मामले में अभियोग पंजीकृत करा दिया है।