24 घंटे के लिए 31 अरब का मालिक बने मजदूर के खाते में अब 126 रूपये

24 घंटे के लिए 31 अरब का मालिक बने मजदूर के खाते में अब 126 रूपये

कन्नौज। ईट भट्टा मजदूर के खाते में जब 31 अरब रुपए आ गए तो पति पत्नी सुनहरे ख्वाब संजोते हुए विभिन्न सुख सुविधाएं जुटाने और हर सुविधायुक्त मकान बनाने की सोचने लगे। अरबों रुपए की संपत्ति खाते में आज जाने के बाद बुरी तरह से खुश हुए मजदूर ने रूपए आने का शोर पूरे गांव में मचा दिया। रात भर ऐशों आराम की योजनाएं बनाने में मजगूल रहा मजदूर जब सवेरे अपने खाते की राशि चेक कराने पहुंचा तो बीते दिन मिली खुशियां मायूसी में बदल गई। पता चला कि खाते में आए सारे रुपए अब वापस चले गए हैं।

दरअसल कन्नौज में राजस्थान के एक ईंट भट्टे पर काम करते हुए अपनी गुजर-बसर करने वाले 45 वर्षीय मजदूर बिहारी लाल के खाते में 31 अरब रुपए की धनराशि आ गई। रुपए आने का जब मजदूर को पता चला तो पहले तो उसे अपनी आंखों एवं किस्मत पर विश्वास नहीं हुआ। फिर भाी रूपये आने को ईश्वर का आशीर्वाद मानकर मजदूर इतनी बुरी तरह से खुश हुआ कि उसने फूले नहीं समाते हुए पूरे गांव में अपने खाते में अरबों रुपए की धनराशि आने का शोर मचा दिया।

उधर मजदूर की पत्नी भी सोने एवं डायमंड के गहने तथा शानदार साडी और कपडे तथा गाड़ी बंगला खरीदने का सपना देखने लगी। पति पत्नी के साथ परिवार वालों को रुपए आने की इतनी खुशी हुई कि वह रातभर चैन की नींद सो नहीं सके। रातभर करवटे बदलते रहने के बाद सवेरे जैसे ही दिन निकला तो मजदूर के पेट में खाते में आए रुपयों की जांच कराने की खलबली मचने लगी।

जब बैंक खुलने का टाइम हुआ तो वह सीधा पास बुक उठाकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपने खाते को चेक कराने के लिए पहुंचा। बैंक के अफसरों ने जब खाते में बची धन राशि की जानकारी दी तो मजदूर और उसके परिवार की सारी खुशियां मायूसी में तब्दील हो गई।

खाता चेक कराने पर पता चला कि उसके अकाउंट में आई अरबों रुपए की धनराशि वापस हो गई है। अब मजदूर के खाते में मात्र घ्126 ही बचे रह गए हैं


epmty
epmty
Top