अब हाईकोर्ट में पहुंचा कोरोना-3 जज कोविड-19 पॉजिटिव

अब हाईकोर्ट में पहुंचा कोरोना-3 जज कोविड-19 पॉजिटिव

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेजी के साथ चारों तरफ अपने पांव पसारने लगा है। प्रयागराज हाईकोर्ट के तीन जज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों जजों के आवास के साथ-साथ आसपास के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए कई पाबंदियां लागू कर दी गई है।

बुधवार को प्रयागराज हाईकोर्ट के 3 जज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते एहतियात बरतते हुए कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तीनों जजों के आवास एवं आसपास के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की ओर से वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया था। लेकिन बार एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई का विरोध किया जाने लगा था। जिसके चलते वकीलों की ओर से किए गए विरोध के बाद हाईकोर्ट की तरफ से वर्चुअल सुनवाई का फैसला वापस ले लिया गया था। प्रयागराज हाईकोर्ट की ओर से सभी अधीनस्थ अदालतों के लिए भी कोरोना को देखते हुए कई आदेश जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया है कि सभी पीठासीन अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों को कड़ाई के साथ लागू करें। अदालत कक्ष में एक बार में वकीलों की संख्या 10 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अदालत कक्ष में उचित दूरी के साथ केवल 6 कुर्सियों की व्यवस्था ही की जाएगी। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी को अदालत में व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की शक्ति प्रदान होगी।




epmty
epmty
Top