पेशी पर ले जाते समय कुख्यात बदमाश हुआ फरार

पेशी पर ले जाते समय कुख्यात बदमाश हुआ फरार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को फरार हो गया। उसे बिजनौर जेल से पेशी पर मुरादाबाद लाया गया था।

पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में सुनवाई के लिये मुरादाबाद के शातिर बदमाश फहीम एटीएम को बिजनौर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को पेशी पर मुरादाबाद लाया गया था। पेशी पर ले जाने के दौरान फहीम पाकबड़ा थाना क्षेत्र की सरहद पर पुहंचते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

वह मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के ऊमरी कला का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक फहीम की गिनती पहले दर्जे के शातिर अपराधियों में होती है। उसके विरुद्ध हत्या-डकैती सहित अन्य संगीन मामले में लगभग 50 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले फईम लंबे समय तक मुरादाबाद कारागार में बंदी था, लेकिन जेल में रहते उसने आदतन दुस्साहस दिखाते हुए बेखौफ होकर जेल की वीडियो बना ली थी। वीडियो सामने आने के बाद उसे प्रशासनिक आधार पर बिजनौर बंदीगृह में स्थानांतरित कर दिया गया था।

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बिजनौर पुलिस अभिरक्षा में लाये जा रहे फहीम के थाना पाकबड़ा इलाके से फरार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पेशी के लिये लाये जाने के दौरान वह पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर निकल भागा। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्दी ही उसे ढूंढ निकाला जाएगा और वह फिर से पुलिस हिरासत में होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top