ITI में इग्नू तथा NIOS के अध्ययन केन्द्र के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित

लखनऊ। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 की परिकल्पना के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा को मुख्य धारा की शिक्षा में एकीकृत किये जाने के उद्देश्य से कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार तथा इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के मध्य आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किये जाने के दृष्टिगत एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के साथ शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) तथा शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एटीएस) से प्रमाणित अभ्यर्थियों को 10वीं करने अथवा 12वीं का अवसर प्रदान किये जाने संबंधी अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षरित किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 की परिकल्पना को प्रत्येक जनपद के नोडल अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में क्रियाशील किये जाने हेतु इग्नू तथा एनआईओएस के अध्ययन केन्द्र/विस्तार केन्द्र की स्थापना करने की शासन द्वारा प्रदान की गयी अनुमति के क्रम में इग्नू तथा एनआईओएस के अध्ययन केन्द्र तथा प्रभारी अधिकारी के रूप में समस्त नोडल प्राधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 को नामित किया गया है।
नामित अधिकारी अपने संस्थान में इग्नू तथा एनआईओएस के अध्ययन केन्द्र/विस्तार केन्द्र को स्थापित कर उसके संचालन की कार्यवाही उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा नियुक्त एमआईएस प्रबन्धक तथा कम्प्यूटर आपरेटर की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। नामित अधिकारी इग्नू तथा एनआईओएस के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर अपने संस्थान को अध्ययन केन्द्र/विस्तार केन्द्र के रूप में पंजीकरण कराते हुए इच्छुक प्रशिक्षार्थियों को इग्नू तथा एनआईओएस के बारे में यथा-शैक्षिक पद्धति, प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं अन्य संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उनका पंजीकरण करायेंगे ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। नियमित अनुश्रवण हेतु प्रदेश/मुख्यालय स्तर पर नीरज कुमार, अपर निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) को वरिष्ठ नोडल अधिकारी एवं राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।