नहीं गली दाल, फर्जी वोट डालते BJP प्रत्याशी ने युवक दबोचा

नहीं गली दाल, फर्जी वोट डालते BJP प्रत्याशी ने युवक दबोचा

मुजफ्फरनगर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर पुलिस की ओर से फर्जी मतदान रोकने के तमाम इंतजामों के बावजूद एक युवक किसी अन्य की पर्ची लेकर फर्जी मतदान करने के लिए पहुंच गया। बूथों का निरीक्षण करते हुए घूम रहे बीजेपी प्रत्याशी ने फर्जी मतदान कर रहे युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। एमएलए की इस कार्रवाई के बाद फर्जी मतदान करने वालों में हड़कंप मच गया और वह बूथों से नौ दो ग्यारह हो गए।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट के शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालने का काम चल रहा था। इलाके में रहने वाले मतदाता अपने पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर अपनी पसंद के मतदाता के पक्ष में मतदान कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक किसी अन्य की पर्ची को हाथ में लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच गया और लाइन में लगकर फर्जी मतदान करने के प्रयासों में लग गया। तमाम सुरक्षा को भेजकर लाइन में जा लगा युवक जब अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तो उसी समय बूथों का निरीक्षण करते हुए घूम रहे भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक उक्त पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। उन्होंने लाइन में लगे मतदाताओं की पर्चियां देखी तो फर्जी मतदान करने के लिए लाइन में लगे युवक की गतिविधियों पर उन्हें शक हुआ, जिसके चलते उन्होंने उसका नाम और पता आदि जानकारी प्राप्त की लेकिन वह एमएलए के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे सका, जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी में फर्जी मतदान करने आए युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

epmty
epmty
Top