बगैर ड्यूटी तनख्वाह डकार रहे नो मास्टर जी किये बर्खास्त

अमरोहा। शिक्षा विभाग में नियुक्त होने के बाद 4 साल से बगैर ड्यूटी पर जाए आराम के साथ घर बैठकर तनख्वाह डकार रहे नौ मास्टर जी बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद बीएसए की ओर से भी अपने किलबंदी के लिये एबीएसए, प्रधानाध्यापिका एवं आरोपी शिक्षिका के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल जोया ब्लाक के केशवपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका फाजिला नुजहत पिछले महीने की 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गई थी। रिटायर होने के बाद उन्हें अपना कार्यभार विद्यालय की सहायक अध्यापिका मीनाक्षी को सौंपना था। लेकिन मीनाक्षी के लगातार स्कूल से गैरहाजिर रहने की वजह से वह नई प्रधानाध्यापिका को अपना कार्यभार नहीं सौंपा रही थी।
आरोप है कि मीनाक्षी का पति लखनऊ में स्वयं को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का गनर बताते हुए सबको हडकाता आ रहा है। जिस वजह से मीनाक्षी पिछले 4 साल से ज्यादा समय से यदा कदा ही स्कूल में आती है। हालांकि वह लगातार लखनऊ में रहकर विभाग से मिलने वाली तनख्वाह डकार रही है। प्रधाना अध्यापिका के सेवानिवृत्त होने के बाद भी मीनाक्षी जब विद्यालय का चार्ज लेने के लिए नहीं आई तो यह मामला सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर मीडिया में उजागर हो गया। जिसके बाद हरकत में आए बीएसए चंद्रशेखर ने सहायक अध्यापिका मीनाक्षी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही 4 साल में अब तक तैनात रहे संबंधित बीईओ से भी जवाब मांगा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बगैर ड्यूटी वेतन ले रहे मामले के खुलासे के बाद अनुशासनहीनता के आरोप में 9 शिक्षकों को बर्दाश्त बर्खास्त कर दिया है उधर जिलाधिकारी ने बीएसए के खिलाफ जांच किए जाने के आदेश दिए हैं