खुले आसमान के नीचे ना सोए कोई, DM देखें इंतजाम: योगी

खुले आसमान के नीचे ना सोए कोई, DM देखें इंतजाम: योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे शुरू हुई सर्दी के मद्देनजर सभी रैनबसेरों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोकर रात न गुजारे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रैनबसेरों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोग ही करें। रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं और रैन बसेरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराते हुए सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 984 रैनबसेरे स्थापित कर पोर्टल पर पंजीकृत किये जा चुके हैं। 616 रैनबसेरों की जीपीएस लोकेशन की मैपिंग की गयी है। सूबे में काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 49 रैनबसेरे स्थापित किये गये हैं।

प्रदेश में जारी शीतलहर से बचने के लिये किसी भी व्यक्ति द्वारा नजदीकी रैनबसेरे की आसानी से खोज की जा सके, इसके लिए सरकार द्वारा इस वर्ष पहली बार रैनबसेरों का विवरण आनलाइन कराने की व्यवस्था की गयी है। रैनबसेरों की जियो टैगिंग के साथ-साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जा रहा है।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

epmty
epmty
Top