निकला मुहूर्त-UPTET रिजल्ट की डेट हुई फिक्स-इस दिन होगा घोषित

निकला मुहूर्त-UPTET रिजल्ट की डेट हुई फिक्स-इस दिन होगा घोषित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 के रिजल्ट का आखिर शुभ मुहूर्त निकल ही आया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 8 अप्रैल को यूपीटीईटी का रिजल्ट घोषित किये जाने की डेट फिक्स होने की जानकारी दी गई है। शासन की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परीक्षाफल अब आगामी 8 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंग।े शासन की अनुमति मिलने के बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपीटीईटी का परीक्षा फल जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तर कुंजी कल यानि बृहस्पतिवार को जारी की जाएगी और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणामों का ऐलान किया जाएगा। शिक्षक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के तकरीबन 1800000 परीक्षार्थी बेसब्री के साथ यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 दिसंबर के शासनादेश के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित उत्तर कुंजी और 25 फरवरी को यूपी टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित होना था। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव की वजह से परिणाम जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथ ग्रहण एवं मंत्रिमंडल गठन आदि प्रक्रिया में समय लग गया।

epmty
epmty
Top