अधिवक्ताओं की याचिका पर जिलाधिकारी और चेयरमैन को NGT का नोटिस

मुजफ्फरनगर। नगर में बुरी तरह फेल रहे भूमि प्रदूषण को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा दायर की गई याचिका पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन को नोटिस जारी किया है।
शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े के अंबार लगे रहते हैं। मुजफ्फरनगर नगर पालिका द्वारा बनाए गए डलाव घर से कूड़ा भी समय से नहीं उठाया जा रहा है। किदवई नगर में स्थित कब्रिस्तान वाले रोड पर प्रतिदिन डंपर में कूड़ा डाला जाता है और अधिकतर हर रोज कूड़ा देर से उठाया जाता है। इतना ही नहीं किदवई नगर में लगे एटूजेड निस्तारण प्लांट में कूड़ा निस्तारण का काम भी बंद चल रहा है, जिसकी वजह से प्लांट पर लाखों में मीट्रिक टन कूड़ा एकत्रित हो गया है। कूड़ा निस्तारण प्लांट किदवई नगर की नई बस्ती से सटा हुआ है। भारी मात्रा में एकत्रित हुए कूड़े की वजह से डेंगू सहित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
शहर में बुरी तरह से फैल रहे भूमि प्रदूषण को देखते हुए अधिवक्ता राहुल खुराना, हासिल जैन, शाईम हसन, फरहा खान ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में याचिका दायर कर मामले को उठाया था। इस मामले पर एनजीटी में संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन और मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है।