यूपी में लॉकडाउन खत्म, साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी

यूपी में लॉकडाउन खत्म, साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी टीम 11 की मीटिंग के बाद आदेश जारी किया है कि अब यूपी में वीकेंड यानी संडे को लॉकडाउन नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की जब देश में शुरुआत हुई थी, तब 22 मार्च 2020 से पूरे देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करा दिया गया था। इसके बाद जून से अनलॉक वन की शुरुआत हुई ,इसमें धीरे-धीरे बाजारों को खोलने की व्यवस्था की जाने लगी । उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड पर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दिए थे। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिन के लॉकडाउन को 1 दिन में बदलते हुए केवल वीक एंड पर संडे को ही लॉकडाउन रखने के आदेश दिए थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 की मीटिंग के बाद यह आदेश जारी किया है कि अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं रहेगा । जिन शहरों में साप्ताहिक बंदी पहले की तरह लागू थी उसी तरह साप्ताहिक बंदी ही लागू की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top