जौनपुर: छुट्टा पशुओं से आजिज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर: छुट्टा पशुओं से आजिज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
  • whatsapp
  • Telegram

जौनपुर-मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से आजिज आकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव को सौंपा। प्रशासन से मांग किया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को किसी गोशाला में रखवायें। बता दें कि तहसील क्षेत्र के मीरपुर खास, मोलानापुर, जुड़ऊपुर, खजुरहट, जमालपुर, छाछो, कादनपुर, तुलापुर, कोरमलपुर जैसे सभी गांवों व नगर के लोग छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। किसानों की धान, मक्का, बाजरा, अरहर व सब्जियों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। यही स्थिति नगर की भी है हाई-वे सहित सभी मोहल्लों, गलियों में जहां बेसहारा पशुओं के आतंक से आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोगों ने मांग किया कि शासन-प्रशासन आवारा घूम रहे पशुओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ज्ञापन देने वालों में बाबू राम, रघुनाथ, सतिराम, महाबली एडवोकेट, कमला शंकर, राम कृपाल, बबई राम, बसंत लाल, सुरेश बहादुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।

(आईपीएन)

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top