यूपी से राज्यसभा सीट हेतु अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया प्रस्तुत

यूपी से राज्यसभा सीट हेतु अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया प्रस्तुत
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उप-निर्वाचन के लिए नामांकन के आज अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने विशेष सचिव विधान सभा एवं चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इनमें एक भारतीय जनता पार्टी से गोविंद नारायण व दूसरे निर्दल प्रत्याशी महेश चंद शर्मा है।

चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 1 सितंबर, 2020 को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 02 सितंबर, 2020 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 सितंबर, 2020 है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर, 2020 को मतदान होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top