फिरोजाबाद: अस्थायी जेल के शौचालय में युवक ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में एक बाजार क्षेत्र में कथित तौर पर अपने चचेरे भाई को जलाने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अस्थायी जेल के शौचालय में आत्महत्या कर ली।
बता दें कि बुधवार को रॉबिन वर्मा (35) ने अपने चचेरे भाई राकेश वर्मा (40) पर कथित रूप से अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ इण्डस्ट्रियल थिनर (मिथाइल) डालकर जला दिया था। इससे 80 फीसदी जले राकेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चचेरे भाई को जलाने के बाद गिरफ्तार हुए रॉबिन ने कथित तौर पर अस्थायी जेल के शौचालय में फांसी लगा ली। उसे अस्थायी जेल में 14 दिन क्वारंटीन रखने के बाद जिला जेल में स्थानांतरित किया जाना था। बताया गया है कि शनिवार को रॉबिन शौचालय से जब 30 मिनट तक नहीं लौटा तो सुरक्षा गार्ड अंदर गए और उसे वहां लटका पाया।
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि रॉबिन ने शौचालय के अंदर अपने पायजामे के नाड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या की। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिवार वालों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
(आईपीएन)