फतेहपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

फतेहपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव मोड़ एनएच-2 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चाचा-भतीजे की मौत हो गयी। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खुशियारीपुर गांव निवासी राम गोपाल 60 वर्ष अपने भतीजे पवन 26 वर्ष के साथ बाइक से कौशाम्बी जनपद के अझुआ कस्बा किसी काम से गये थे। काम निपटाकर चाचा-भतीजे बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार एनएच-2 पर कटोघन गांव मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा होते ही आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कटोघन ग्राम प्रधान राकेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये। जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से शवों की शिनाख्त की गयी। ग्राम प्रधान ने परिजनों को मोबाइल के जरिये घटना की सूचना दी। परिवारीजनों को सूचना मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(आईपीएन)

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top