फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मौत, हत्या का आरोप

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दौर में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। वहीं चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारने-पीटने के बाद जबरन जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा ग्राम पडुई गांव निवासी लाला राम ने अपनी पुत्री तेजवती की शादी मई 2018 में बिन्दौर गांव निवासी श्रीचन्द्र सिंह के पुत्र सुशील कुमार के साथ की थी। बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडी तो परिजन उसे आनन-फानन उपचार के लिए बिन्दकी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने सदर अस्पताल मर्चुरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मर्चुरी हाउस में मृतका का पिता लालाराम ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन सोने की चैन व भैंस की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताडित करते रहे हैं। जबकि उसका दामाद वर्तमान समय में सूरत में नौकरी कर रहा है। मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर पर उसकी पुत्री अकेले हैं। जिस पर जेठ रणविजय, जेठानी सालनी, ससुर श्रीचन्द्र व सास उसे दहेज को लेकर प्रताडित करते थे। मांग पूरी न होने पर कल शाम पहले उसकी पुत्री को मारापीटा बाद में जहर खिलाकर मार डाला।
(आईपीएन)