फतेहपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी रघुराज का 45 वर्षीय पुत्र हरिबाबू आज सुबह साइकिल से किसी काम से जा रहा था। जब वह बहेरा चौकी के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार जाफरगंज थाना क्षेत्र के तकिया समसपुर निवासी स्व. सज्जन की 50 वर्षीय पत्नी बपातन व नवाब खान का 34 वर्षीय पुत्र नफीस खां बाइक द्वारा किसी काम से जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गये। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अहेवा गांव निवासी रतीपाल का 35 वर्षीय पुत्र सर्वेश मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। जबकि थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली गांव निवासी रामगोपाल का 45 वर्षीय पुत्र घनश्याम आज सुबह मोटर साइकिल से थरियांव आ रहा था। जैसे ही वह गांव से रोड पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
(आईपीएन)