टीम सहित खुद सड़कों पर उतरे एसपी यातायात, 2 दर्जन से अधिक चालान काटे

टीम सहित खुद सड़कों पर उतरे एसपी यातायात, 2 दर्जन से अधिक चालान काटे

गोरखपुर। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से प्रस्थान करते ही फुल एक्शन में आये एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने सड़क पर उतर कर जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बस अड्डे पर सड़क पर बेतरतीब तरीके से बसों को खड़ा करके जाम लगाने वाले सरकारी बस चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 2 दर्जन से अधिक बसों के खिलाफ कार्रवाई की।


पुलिस अधीक्षक यातायात ने बस चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा अगर सड़क पर बस को खड़ी करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एआरएम से भी शिकायत की जाएगी। यातायात पुलिस के जिला मुखिया के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन व यातायात कार्यालय के पास वाहनों की चेकिंग की। चैकिंग में जो दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, उनका चालान किया गया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हम समय तत्पर रहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top