लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा में विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा में विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत जनपद मथुरा में वृक्षारोपण करके वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है और इनके बिना जीवन की कल्पना संभव नही है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हरियाली के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं। इसके साथ ही अपने विभिन्न उत्पादों से मनुष्य की सेवा करते हैं। वास्तव में वृक्ष हमारी धरा के लिए वरदान है। मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राहकोली गांव, बरसाना स्थित माताजी गौशाला, रतीराम महाविद्यालय कालेज, वीरपुर गांव, शेरगढ़ थाना आदि अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया।


मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस मौके पर लोगों को पौधे भी वितरित किए और उनसे अपील की कि पौधरोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आस-पास पौधों का रोपण अनिवार्य रूप से करें तथा अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश का वनाच्छादन एवं हरीतिमा बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसी क्रम में आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में एक दिन में 22 करोड़ पौधरोपण का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खासतौर से पंचवटी के तहत भारतीय प्रजाति के पौधे तथा आम, बरगद, पीपल, पाकड़, नीम, सहजन आदि का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन भी उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top