जनशिकायतो की सुनवाई के दौरान आमजन के लिए जिलाधिकारी की प्रश्नावली

जनशिकायतो की सुनवाई के दौरान आमजन के लिए जिलाधिकारी की प्रश्नावली
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक जनशिकायतो की सुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ उनके कार्यालय में आने वाले आमजनों/जनपदवासियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के विषय में भी प्रश्न किये जा रहे है, जो जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। शिकायत लेकर आने वालों आमजन से पूछताछ के दौरान आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूर्ण जानकारी नही है।जिससे वे लाभ से वंचित भी हो सकते है। जिलाधिकारी ने जनशिकायतों की सुनवाई में यह अनुभव किया कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं यथा-वृद्धावस्था पेशन, विधवा पेंशन,शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना की 40 प्रतिशत, महिला एवं बाल विकास की 35 प्रतिशत, स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना की 30 प्रतिशत, उज्जवला योजना की 28 प्रतिशत, प्रधानमंत्री आवास योजना की 38 प्रतिशत के लगभग ही लोगों को जानकारी है। शतप्रतिशत लोगों को जानकारी न होने के कारण दलाल आम जनता का उत्पीडन करते है। जनकल्याणकारी योजना की जानकारी आमजन तक पहॅुचाने के लिए तथा जनता को दलालो से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक विभाग लाभकारी योजना का सरल एवं स्पष्ट भाषा में संक्षिप्त विवरण तैयार करेगा। योजना की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुॅचे, इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय में एक डिस्पले बोर्ड लगवायें, जिसमें योजना का संक्षिप्त विवरण, योजना के अर्न्तगत प्राप्त होने वाले लाभ, योजना के लिए पात्रता, योजना के लिए आवेदन कहॉ करना है, सम्बन्धित शासनादेश संख्या का उल्लेख करते हुए शासनादेश उपलब्ध कराया जाये। विकास खण्ड एवं तहसील में भी योजनाओ का प्रदर्शन सुगम्य स्थान पर किया जाये। ब्लॉक दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनओ को जनता के मध्य प्रचार प्रसार व वितरण करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आयें। महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान भी तहसील एवं ब्लॉक में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी इस पहल से जनकल्याणकारी योजना की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहॅुच सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top