पुलिस ने वाहन चोरो को किया अरेस्ट

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के नगर कोतवाली पुलिस को वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार ने भारत माता चैक, नुमाईश कैम्प पर चैकिंग के दौरान वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। नगर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में घटना का अनावरण करते हुए। नगर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त खुर्शीद पुत्र यासीन मौहल्ला नूरबस्ती थाना कोतवाली नगर, रईस अहमद पुत्र नसीम निवासी हरिजन कालोनी थाना फतेहपुर व वसीम पुत्र नसीम निवासी हरिजन कालोनी थाना फतेहपुर,जनपद सहारनपुर की निशानदेही पर नूरबस्ती से तीन मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई। उन्होने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों पर कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम रजनीश उपाध्याय, विरेश राज गिरी मौके पर मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।